Pre Veterinary and Fisheries Test will be conducted by MP Professional Examination Board Bhopal Madhya Pradesh (PEB)
परीक्षा का नाम - प्री वेटरनरी वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट (PV& FT) –
परीक्षा बोर्ड का नाम - मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB)
आवेेेदन की शुरुआत - 07/06/2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 21/06/2023
फॉर्म सुधार करने की अंतिम तिथि - 26/06/2023
परीक्षा तिथि - 25 जुलाई 2023
आवेदन की प्रक्रिया - ऑनलाइन
परीक्षा शुल्क
सामान्य – 400
ओबीसी – 200
कियोस्क के माध्यम से फीस जमा करने पर 60 रूपए अतिरिक्त चार्ज एवं रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से फीस जमा करने पर 20 रूपए चार्ज देना होगा।
शैक्षणिक योग्यता
- मान्यता प्राप्त संस्थान से 12th पास हो।
- उम्मीदवारों का फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों से बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- उम्मीदवार मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो।
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए।
नोटिफिकेशन Donwload
0 Comments