SSC MTS Recruitment Notification कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 18 जनवरी 2023 को इसकी आधिकारिक वेबसाइट @ssc.nic.in पर जारी की गई है कर्मचारी चयन आयोग अधिसूचना के साथ चपरासी, दफ्तरी, जमादार, जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर, चौकीदार, सफाईवाला, माली, हवलदार आदि जैसे विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करेगा
विभाग का नाम : कर्मचारी चयन आयोग
पद का नाम : मल्टी टास्किंग स्टाफ , हवलदार
वेतनमान : 20,000 – 24,000रु
कुल पद : MTS - 11994 , Havaldar - 529 (TOTAL) 12,523
आवेदन शुरू होने की तिथि : 18/01/2023
आवेदन की अंतिम तिथि : 24/02/2023
फॉर्म में संसोधन करने की अंतिम तिथि : 23/02/2023 TO 24/02/2023
परीक्षा तिथि : Paper I - April 2023
Paper II Exam Date- Notified Soon
आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतक आयु (25 – 27) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। आयु में आरक्षण, आरक्षण वर्ग के अनुसार किया जायेगा।
शैक्षणिक योग्यता
भर्ती के लिए उमीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 10वी Pass होना आवश्यक है |
आवेदन शुल्क
- सामान्य/ आर्थिक रूप से कमजोर तथा अन्य राज्य के अभ्यर्थी के लिए – 100रु.
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए – 0 रु.
चयन प्रक्रिया
SSC MTS परीक्षा पैटर्न में एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा शामिल होगी जिसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन होगा। SSC ने SSC MTS परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है और नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, केवल एक पेपर होगा |
- CBE
- PET/PST (only for the post of Havaldar)
- Document Verification
- Walking
- Male : 1600 Meter in 15 Min.
- Female : 1 Km in 20 Min.
- Height : Male : 157.5 CMS | Female : 152 CMS
- Chest Male : 81-86 CMS
- More Details Read the Notification
- उम्मीदवारों को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है।
- SSC MTS ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपना विवरण भरें।
- आपको एक पंजीकरण संख्या और एक पासवर्ड प्राप्त होगा।
- पंजीकरण संख्या और पासवर्ड से लॉग इन करें।
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता दर्ज करें।
- आवश्यक JPG/ JPEG फोर्मेट में अपनी तस्वीर ।
- अंत में, आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
0 Comments