उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती का नया विज्ञापन जारी कर दिया है।
उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जुलाई 2022 है। इस भर्ती के माध्यम से टीजीटी के 3,539 और पीजीटी के 624 पदों को भरा जाएगा। इसके साथ ही फीस ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई 2022 है।
टीजीटी भर्ती
टीजीटी भर्ती - वैकेंसी - 3539
आयु सीमाः - आयु 01 जुलाई 2022 को 21 साल से कम न हो।
वेतनमान - टीजीटी संवर्ग 44900-142400, पे लेवल 7, ग्रेड पे 4600
पीजीटी भर्ती
पीजीटी भर्ती - वैकेंसी- 624
आयु सीमा - आयु 01 जुलाई 2022 को 21 साल से कम न हो।
वेतनमान - पीजीटी संवर्ग 47600-151100, पे लेवल 8, ग्रेड पे 4800
टीजीटी व पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन फीस
अनारक्षित वर्ग व ओबीसी के लिए 750 रुपये और ईडब्लयूएस व एससी वर्ग के लिए 450 रुपये, एसटी के लिए 250 रुपये निर्धारित किए गए हैं।
टीजीटी भर्ती uksfVfQds’ku PDF
पीजीटी भर्ती uksfVfQds’ku PDF
0 Comments